इंदौर. बाग-टांडा से बस से इंदौर आकर पाॅश काॅलोनियों में रैकी के बाद चोरी करने वाले तीन बदमाशों को राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों ने इसी इलाके में सिलसिलेवार 8 चोरियां की थीं। इनसे चोरी का करीब 5 लाख का माल बरामद कर लिया गया है।
एसपी पश्चिम महेशचंद जैन ने बताया आरोपी रंजीत (23) पिता लाखन पंवार निवासी राऊ, दिनेश (43) पिता राधेश्याम पाटीदार निवासी मानकर मोहल्ला राऊ और भरत (27) पिता सुरेश चौहान निवासी टांडा हैं। इन्होंने राजेंद्र नगर इलाके में ही 8 वारदातों में लाखों का माल चुराया था। रंजीत 2015 से चोरियां कर रहा है और उस पर 8 केस दर्ज हैं। इस पर पुलिस दो बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी कर चुकी है। आरोपी साथियों के साथ टांडा से बस से आकर पॉश काॅलोनियों में सूने व ताला लगे मकानों की दिन में रैकी कर रात में वारदात को अंजाम देता था। एक वारदात में इनके सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद से इनकी तलाश थी।
सिलीकाॅन सिटी में गार्ड की नौकरी करता है एक आरोपी
आरोपी भरत चौहान सिलीकॉन सिटी में गार्ड की नौकरी करता है। दिन में यही सूने मकानों की रैकी करता। फिर टांडा से अपने साथियों को बुलाकर उनके साथ चोरी करता था। यह कुछ समय पूर्व जहरीली शराब बेचने के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है। तीसरा रंजीत भी ब्राउन शुगर का नशा करने का आदी है। यह नशे के लिए साथी दिनेश पाटीदार के साथ गैंग में जुड़कर चोरी की वारदातें करता था। वहीं, आरोपी दिनेश पाटीदार पेशे से मैकेनिक है। यह भी ब्राउन शुगर का नशा करता है। चोरी के माल से ही नशे की लत को पूरा करता था।