इंदौर. तेजाजी नगर में चाेरों ने मंगलवार रात सूने मकान को निशाना बनाया। मैन गेट का ताला तोड़कर चोर घर में घुसे और आलमारी में रखी नकदी समेत सोने-चांदी और हीरे की लाखों रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं, चोर जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरों को तलाश रही है।
चोरी की वारदात तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के शिव धाम कॉलोनी में हुई। पुलिस के अनुसार, गोविंद भाले राव ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह परिवार के साथ घूमने गया था। वापस लौटने पर मेन गेट का ताला टूटा मिला। भीतर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोर घर से 4 तोला सोने का मंगलसूत्र, 4 सोने की अंगूठी, दो सोने की चेन, 4 जोड़ी कान के टॉप्स, हीरे की अंगूठी, 4 जोड़ी सोने के कड़े, दो सोने की चूड़ी, चार छोटे सोने के मंगलसूत्र, चांदी के कन्दोरे, 6 जोड़ी चांदी की पायजेब, एक चांदी का हार सेट, 25 जोड़ी चांदी की बिछिया और 20 हजार रुपए नकदी के अलावा सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर चुरा ले गए। पुलिस ने गोविंद की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाला जा रहा है।